Empowering towards skill development

मेरठ सेवा समाज संस्था द्वारा सहारनपुर जनपद में संचालित संवाद परियोजना के अन्तर्गत परियोजना क्षेत्र के महेशपुर, सहजी, रामनगर, सड़क दूथली और कुम्हारहेड़ा गाँव में संस्था द्वारा गठित किशोरी समूहों ने कोराना महामारी से बचाव के नियमों का पालन करते हुये बालिका महोत्सव का आयोजन किया जिसमें किशोरियों ने बहू और बेटी में अंतर क्यों बिषय पर व्याख्यान दिये और दहेज एक अभिशाप बिषय पर निबंध लेखन प्रतियोगिता में भाग लिया।
इस अवसर पर परियोजना समन्वयक अवधेश कुमार सिंह ने महेशपुर व सहजी में किशोरियों को पोषण वाटिका का महत्व बताने के साथ ही भारत में महिलाओं के संवैधानिक अधिकार बिषय पर चर्चा करके  उन्हें जागरुक किया। प्रेरक श्रवण कुमार ने कहा कि बेटे तो केवल एक घर की शान होते हैं जबकि बेटियाँ दो घरों की शान होती हैं, इसीलिये प्रत्येक माता पिता को बेटियों की शिक्षा और स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना चाहिए। अंकित कुमार ने कहा कि आज बेटियाँ हर क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहीं हैं, अतः उन्हें डरने की जरूरत नहीं है क्योंकि उत्तर प्रदेश सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा का संकल्प लेकर टोल फ्री नंबर 1091जारी किया है जिस पर कोई भी किशोरी अथवा महिला अपने साथ हुये किसी भी दुर्व्यवहार अथवा दुराचार की सूचना देकर त्वरित मदद ले सकती है। संस्था के कार्यकर्ता जुबेर अली ने कुम्हारहेड़ा और सड़क दूधली में तथा रजनी ने रामनगर में बालिका महोत्सव मनाया और उन्हें उनके अधिकारों के प्रति जागरुक किया गया। इस अवसर पर उक्त क्षेत्र की आशा व आँगनबाड़ी बहनों ने भी महत्वपूर्ण सहयोग किया।

Gallery

Video Gallery