Newsfeed

 08 Sep 2023

दिनांक 8 /9/2023 को संस्था मेरठ सेवा समाज एवं सहयोगी संस्था मानस यूनीदास के द्वारा चलाई जा रही परियोजना अपहोल्ड दा डिग्निटी के माध्यम से ब्लॉक हस्तिनापुर गांव पाली में बालिका एवं साक्षरता दिवस समारोह आयोजित किया गया जिसका शुभारंभ संस्था के निदेशक महोदय फादर जोमोन जोसफ व ग्राम प्रधान पाली सरिता जी के द्वारा दीप प्रजनन करके किया गया जिसमें गांव पाली, इकवारा व दयालपुर की लगभग 130 किशोरियों के द्वारा प्रतिभाग किया गया कार्यक्रम का संचालन परियोजना समन्वयक दीपक कुमार के द्वारा किया गया इस कार्यक्रम का शुभारंभ प्रार्थना कर व दीप प्रचलन के माध्यम से इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया संस्था मेरठ सेवा समाज के निदेशक महोदय फादर जोमोन जोसफ व ग्राम प्रधान पाली सरिता जी, लोकेंद्र जी, आगनवाड़ी सुरजो यादव की उपस्थिति रही इस कार्यक्रम में किशोरियों के द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को लेकर एक संदेश दिया जिसकी ग्राम प्रधान व सभी ग्राम वासियों ने बहुत सरहना की संस्था के द्वारा विभिन्न प्रकार की व्यवसायिक प्रशिक्षण के माध्यम से प्रशिक्षित किशोरियों को संस्था के निदेशक महोदय के द्वारा सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया बालिका दिवस एवं साक्षरता दिवस के कार्यक्रम में संस्था से प्रेरक हरेंद्र जी बालज्योति रेनू, अंजलि ,का महत्वपूर्ण सहयोग रहा